स्लो ओवर रेट पेनल्टी पर भड़के बेन स्टोक्स, ICC को बोला- 'थोड़ा कॉमन सेंस लगाना चाहिए'

Updated: Wed, Jul 23 2025 14:21 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड को स्लो ओवर रेट के चलते पेनल्टी का सामना करना पड़ा और अब इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने इस पर नाराजगी जताई है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा लगाई गई पेनल्टी के चलते इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अंक भी गंवाने पड़े, जिससे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स काफी नाखुश हैं।

स्टोक्स अब आईसीसी से टेस्ट मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए आरोपों को दंडित करने में अधिक समझदारी भरा रुख अपनाने की वकालत कर रहे हैं। इस स्टार ऑलराउंडर ने कहा है कि ओवर गति का निर्धारण मैच के महाद्वीपों के आधार पर किया जाना चाहिए और दंड को बराबर करने का तरीका स्थान के अनुसार बदलना चाहिए।

यॉर्कशायर पोस्ट के हवाले से उन्होंने कहा, "ओवर गति ऐसी चीज़ नहीं है जिसकी मुझे चिंता हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं जानबूझकर खेल को धीमा कर देता हूं। मैं इससे जुड़ी निराशा को समझता हूं, लेकिन मुझे सच में लगता है कि इसकी संरचना पर गंभीरता से विचार करने की ज़रूरत है। सामान्य बुद्धि यही कहती है कि आपको अलग-अलग महाद्वीपों में ओवर-रेट के समय निर्धारण में बदलाव पर विचार करना चाहिए। एशिया में जहां 70 प्रतिशत ओवर स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं, वहां न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में भी वही नियम नहीं हो सकते, जहां 70, 80 प्रतिशत ओवर सीम गेंदबाज़ी करते हैं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

अपनी बात को रखते हुए स्टोक्स ने इस विवाद पर निष्कर्ष निकाला और कहा, "मैचों के दौरान कई बार ऐसा होता है कि जब मैच पर कोई दांव नहीं होता, तो आप अपने ओवर पूरे करने के लिए गेंद स्पिनर को थमा देते हैं। आप एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे होते हैं जहां आप बस अपनी ओवर-रेट वापस पाने की कोशिश कर रहे होते हैं। मुझे नहीं लगता कि लोग आकर ये देखना चाहेंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें