एलेक्स हेल्स ने नस्लीय आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, अपने कुत्ते का नाम केविन रखने पर बोले

Updated: Thu, Nov 18 2021 16:01 IST
Image Source: IANS

अजीम रफीक (Azeem Rafiq) द्वारा लगाए गए सभी नस्लीय आरोपों को इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने खारिज कर दिया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि मेरे कुत्ते (केविन) के नाम लेने से इसमें कोई नस्लीय अर्थ था, मुझे नहीं पता। 

हेल्स ने एक बयान जारी कर कहा, "मेरे ऊपर लगे आरोपों को सुनने के बाद, मैं स्पष्ट रूप से इसे इनकार करता हूं कि मेरे कुत्ते के नाम लेने से इसमें कोई नस्लीय अर्थ था।"

इससे पहले रफीक ने एक ब्रिटिश संसदीय समिति को बताया कि हेल्स ने अपने कुत्ते का नाम 'केविन' रखा था क्योंकि वह काला था। रफीक ने कहा कि हेल्स आमतौर पर एशियाई खिलाड़ियों को 'केविन' कहकर बुलाते थे, चाहे उनका नाम जो भी हो।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

हेल्स ने आगे कहा, "अजीम रफीक ने जो भी मुद्दें उठाए हैं और जो उन्हें सहना पड़ा है, दोनों के लिए मैं पूरी तरह से सम्मान और सहानुभूति रखता हूं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें