ENG vs IND: भारतीय महिला टीम के सामने 396 रनों का बड़ा स्कोर कर इंग्लैंड ने की पारी घोषित, स्नेह राणा ने झटके चार विकेट

Updated: Fri, Jun 18 2021 11:14 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड की महिला टीम ने यहां काउंटी ग्राउंड में भारत के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन गुरूवार को पहली पारी में नौ विकेट पर 396 रन बनाकर घोषित कर दी।

इंग्लैंड की ओर से सोफिया डंकली 127 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 74 रन नाबाद रहीं। भारत की ओर से स्नेह राणा ने चार विकेट और दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए जबकि पूजा वस्त्राकर और झूलन गोस्वामी को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, इंग्लैंड ने दूसरे दिन छह विकेट पर 269 रन से आगे खेलना शुरू किया और डंकली ने 12 तथा कैथरीन ब्रंट ने सात रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई। हालांकि, जल्द ही गोस्वामी ने ब्रंट (8) को आउट कर दिया।

इसके बाद डंकली ने सोफी एक्लेस्टोन के साथ साझेदारी बनाई और दोनों बल्लेबाजों ने आठवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। लेकिन दीप्ति ने एक्लेस्टोन को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। एक्लेस्टोन ने 56 गेंदों पर एक चौके की मदद से 17 रन बनाए।

इंग्लैंड ने लंच तक आठ विकेट पर 357 रन बनाए थे लेकिन लंच ब्रेक के बाद स्नेह ने अन्या श्रुबसोल को आउट किया जिन्होंने 33 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए। श्रुबसोल के आउट होते ही इंग्लैंड ने पारी घोषित कर दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें