'लगता है हमीद अभी भी स्कूल के लिए खेल रहा है', 'बेबी बॉयकॉट' पर भड़का ये अंग्रेज़ दिग्गज

Updated: Wed, Sep 08 2021 14:37 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ओवल टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लिश टीम की चौतरफा आलोचना की जा रही है। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले हसीब हमीद को भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। 

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डेविड लॉयड ने इस 24 वर्षीय खिलाड़ी को आड़े हाथों लिया है। लॉयड का मानना है कि इंग्लैंड के पास अभी भी कोई सलामी जोड़ी नहीं है। वहीं, उन्होंने हमीद की डिफेंसिव बल्लेबाज़ी को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है।

डेली मेल के अपने कॉलम में लिखते हुए लॉयड कहते हैं, “साफ तौर पर, हमारे पास कोई ओपनिंग कॉम्बिनेशन नहीं है, ये बिल्कुल ही साफ है। हमीद को देखकर मुझे ऐसा लगता है कि वो जब भी बल्लेबाजी करने के लिए जाता है तो वो ऐसे खेलता है जैसे किसी स्कूल के लिए क्रिकेट खेल रहा है। उसे खेल के बारे में जागरूकता होनी चाहिए। वो सिर्फ ब्लॉक नहीं कर सकता है।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आपको बता दें कि हमीद को घरेलू इंग्लिश क्रिकेट में 'बेबी बॉयकॉट' के नाम से जाना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी डिफेंसिव तकनीक काफी अच्छी है। लेकिन अब उनकी इस तकनीक पर क्रिकेट पंडित सवाल उठाना शुरू कर चुके हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो पांचवें और आखिरी टेस्ट में किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतरते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें