ENG vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI की घोषणा, इस खतरनाक बल्लेबाज की हुई वापसी
England vs West Indies 1st ODI Playing XI: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार (29 मई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। एजबेस्टन में होने वाला यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 5.30 से खेला जाएगा।
नए कप्तान हैरी ब्रूक की अगुआई में यह इंग्लैंड की पहली वनडे सीरीज है। इसके अलावा इस मुकाबले से जैकब बेथल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। वहीं इंग्लैंड टीम ने पुष्टि की है कि जैमी स्मिथ, बने डकेट के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे।
बता दें कि यह इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर आदिल रशीद का 150वां वनडे मैच होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन
Also Read: LIVE Cricket Score
बैन डकेट, जैमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथल, विल जैक्स, जैमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, साकिब महमूद और आदिल रशीद।