लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान, ये स्टार ऑलराउंडर हुआ बाहर
ENG vs AUS, Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार (28 जून) से खेला जाएगा। लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लिश टीम में एक बदलाव हुआ है। एजबेस्टन टेस्ट में टीम का हिस्सा रहे स्टार ऑलराउंडर मोईन अली लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होंगे।
एजबेस्टन टेस्ट के दौरान इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली उंगली में गंभीर रूप से छाले पड़ने के बाद काफी परेशान नज़र आए थे। मोईन अली की समस्या पर ECB ने करीब से नज़रे बनाई हुई थी और अब लॉर्ड्स टेस्ट में उनको आराम देने का फैसला किया गया है। मोईन अली की जगह इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में युवा गन गेंदबाज़ जोश टंग की एंट्री हुई है।
25 वर्षीय जोश टंग ने हाल ही में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इस इंग्लिश पेसर ने अपना पहला मैच 1 जून 2023 का आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर ही खेला था। यहां उन्होंने कुल 5 विकेट झटके थे। ऐसे में अब इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
गौरतलब है कि घर पर खेली जा रही एशेज सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था। एजबेस्टन टेस्ट इंग्लैंड की टीम 2 विकेट से हार गई थी, ऐसे में अब वह ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स में किसी भी तरह से हराकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी।
Also Read: Live Scorecard
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन