दूसरे वनडे में युवराज, धोनी ने रचा इतिहास, भारत ने खड़ा किया 381 रन का विशाल स्कोर

Updated: Thu, Jan 19 2017 18:08 IST

कटक, 19 जनवरी| युवराज सिंह (150) के करियर के सर्वोच्च स्कोर और महेन्द्र सिंह धौनी (134) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से भारत ने बाराबती स्टेडियम में गुरुवार को जारी दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के सामने 382 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। लोकेश राहुल (5), शिखर धवन (11) और कप्तान कोहली (8) 25 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। 

यहां से मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाजों युवराज और धौनी ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 256 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।  युवराज ने 2011 विश्व कप में अपना आखिरी शतक जड़ा था जबकि धौनी ने 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार शतकीय पारी खेली थी। इन दोनों के बीच यह साझेदारी एकदिवसीय में चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।  धोनी ने किया कमाल, वनडे में की महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी

युवराज ने 127 गेंदों में 21 चौके और तीन छक्के लगाए। धौनी ने 122 गेंदों में 10 चौके और छह छक्के लगाए। धौनी इस मैच में एकदिवसीय क्रिकेट में 200 से ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।  अंत में केदार जाधव ने 10 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या 19 और रवींद्र जडेजा 16 रनों पर नाबाद लौटे।  इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने चार विकेट लिए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें