SL vs ENG: इंग्लैंड ने श्रीलंका की सरजमीं पर लगाया टेस्ट जीत का छक्का, भारत को पछाड़कर पहली टीम बनी

Updated: Mon, Jan 25 2021 18:12 IST
England Cricket Team ,Source: ICC Twitter

जो रूट की बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजों के दम पर इंग्लैंड ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 4 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर लगातार 6 टेस्ट जीतने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई है। 2012 के बाद से श्रीलंका में इंग्लैंड की टीम कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। 

भारतीय टीम इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। भारत ने श्रीलंका में लगातार 5 टेस्ट मैच जीतने का कारनामा किया है। 

रूट बने दूसरे सबसे सफल कप्तान

जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने 46 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें अब 25वीं जीत मिली है। इस मामले में उन्होंने एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा। कुक ने 59 मैच में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की थी, जिसमें 24 में जीत मिली थी।

इस लिस्ट में पहले नंबर पर माइकल वॉन हैं। वॉन ने 51 मैचों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की है, जिसमें 26 में जीत मिली है।

कप्तान रूट को 186 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं 426 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें