टिम पेन बोले थे- नहीं आना चाहते, तो मत आओ ऑस्ट्रेलिया; जेम्स एंडरसन ने दिया जवाब

Updated: Sat, Oct 16 2021 16:53 IST
James Anderson hits back Tim Paine (Image Source: Google)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन पर पलटवार किया है। टिम पेन जिन्होंने एशेज 2021-22 पर अपनी हालिया टिप्पणी के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थीं एंडरसन उनकी बातों से खफा नजर आए हैं। टिम पेन ने इंग्लिश खिलाड़ियों पर कमेंट करते हुए कहा था, 'कोई भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया में आने के लिए मजबूर नहीं कर रहा है।'

टिम पेन ने कहा, 'यदि आप नहीं आना चाहते हैं, तो मत आओ। जो रूट आए या नहीं, एशेज होने वाली है।' टिम पेन द्वारा की गई इस बात पर कमेंट करते हुए एंडरसन ने कहा कि अगर कोई इस तरह की बात करता है तो यह खतरनाक है, खासकर जब मानसिक स्वास्थ्य और बायो बबल को लेकर गंभीर चिंताएं हों।

जेम्स एंडरसन ने डेली टेलीग्राफ से बातचीत के दौरान कहा, 'इस तरह से बात शुरू करना खतरनाक है, खासकर जब हमारे पास पहले से ही एक खिलाड़ी नहीं है क्योंकि वह अपने मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल कर रहा है। यह एक एशेज सीरीज है लेकिन इसे सम्मानजनक रखना चाहिए।'

जेम्स एंडरसन ने कहा, 'यह हमें विचलित करने के लिए भी हो सकता है। हमेशा छोटी- छोटी चीजें होती रहती हैं। लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हम जितना हो सके क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें। यही हमारा काम है। हमारा काम वास्तव में शब्दों के किसी भी ऑफ-फील्ड युद्ध में शामिल होना नहीं है। हमें मैदान पर अपने काम पर ध्यान देना होगा और अपने देश के लिए प्रदर्शन करना होगा।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एशेज 2021-22 टीम की घोषणा कर दी है। हालाँकि, कुछ हफ़्ते पहले, ऐसी अफवाहें थीं कि ECB युवा खिलाड़ियों के एक समूह के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकती है क्योंकि परिवार के बिना ऑस्ट्रेलिया में बायोबबल में रहना खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें