VIDEO: जोफ्रा आर्चर की हुई वापसी, मैदान पर चौके-छक्के मारते आए नजर

Updated: Thu, May 06 2021 12:09 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने मैदान पर वापसी कर ली है। आर्चर को कोहनी और उंगली के चोट की वजह से काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था वहीं आईपीएल 2021 में भी वह इसी चोट के चलते नहीं शिरकत कर पाए थे। लेकिन अब पूरी तरह से ठीक होकर आर्चर ने मैदान पर वापसी कर ली है।

जोफ्रा आर्चर गेंद से काफी ज्यादा घातक हैं इस बात में कोई शक नहीं है लेकिन मैदान पर वापसी करते ही आर्चर ने अपने बल्ले से अच्छे हाथ दिखाए हैं। काउंटी चैंपियनशिप में Sussex 2nd XI के टीम से खेलते हुए आर्चर ने Surrey 2nd XI के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर 35 रन बनाए हैं।

इस पारी के दौरान आर्चर ने तीन चौके और 2 छक्के भी जड़े थे। Sussex क्रिकेट ने जोफ्रा आर्चर की पारी के वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और लिखा है कि तुम्हें वापस देखकर अच्छा लगा आर्चर। बता दें कि जोफ्रा आर्चर ससेक्स के साथ रिकवरी के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं।

हाल ही में जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड के साथ भी अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था। उस सत्र के दौरान आर्चर ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाए थे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) जोफ्रा आर्चर को जल्द से जल्द मैदान पर दोबारा वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें