बांग्लादेश दौरे को लेकर इयान मॉर्गन ने दिए ये घबड़ाने वाले बयान
लंदन, 24 अगस्त | इंग्लैंड की सीमित ओवरों वाली क्रिकेट टीम के कप्तान इयान मॉर्गन ने कहा है कि सुरक्षा टीम की ओर से सर्दियों में होने वाले बांग्लादेश दौरे को यदि हरी झंडी मिल जाती है तो भी इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी पर इस दौरे में शामिल होने का दबाव नहीं होगा। वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' के अनुसार, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सुरक्षा सलाहकार रेग डिकसन की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय सुरक्षा दल ने आयोजन स्थलों और होटल की सुरक्षा जांच के लिए हाल ही में बांग्लादेश का दौरा किया। जेम्स फॉल्कनर और एडम जंपा ने एक साथ रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड
डिकसन के साथ इस बांग्लादेश दौरे पर ईसीबी के क्रिकेट मामलों के निदेशक जॉन कैर और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी डेविड लीदरडेल भी गए थे। BREAKING: अश्विन ने टी- 20 सीरीज से पहले पत्रकार बन वेस्टइंडीज के इस दिग्गज की उड़ाई होश
इंग्लैंड को सात अक्टूबर से एक नवंबर के बीच बांग्लादेश में तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। बांग्लादेश का सुरक्षा जांच के लिए दौरा कर लौटी टीम इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम को वहां की परिस्थितियों के बारे में गुरुवार को जानकारी देगी। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक जुलाई को एक पॉश रेस्तरां में हुए आतंकवादी हमले के चलते इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर आशंका के बादल मंडराने लगे थे। विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
समाचार पत्र 'द गार्डियन' ने मंगलवार को मोर्गन के हवाले से कहा, "मैं सुरक्षा टीम के साथ होने वाली बैठक का इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि इससे खिलाड़ियों को दौरे से काफी पहले ही अलग होने का फैसला करने में सहूलियत होगी, अन्यथा टीम को परेशानी हो सकती है।" इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। उसेन बोल्ट से भी तेज हैं धोनी, जानिए धोनी ने कैसे तोड़ा बोल्ट का रिकॉर्ड