Ashes 2021-22: सिडनी टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने की प्लेइंग XI की घोषणा, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

Updated: Tue, Jan 04 2022 11:20 IST
Image Source: Twitter

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार (5 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन कंधे में परेशानी के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। रॉबिन्सन ने सीरीज में अब तक सीरीज में 9 विकेट हासिल किए हैं। 

बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी पारी में 68 रनों पर ऑलआउट होने के बाद भी इंग्लैंड ने बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं किया है। 

रॉबिन्सन की जगह तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। ब्रॉड को ब्रिस्बेन और मेलबर्न टेस्ट में जगह नहीं मिली थी। 

बता दें कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहले तीन टेस्ट जीतकर एशेज सीरीज अपने नाम कर चुकी है। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम: हसीब हमीद, जाक क्रॉली, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जिमी एंडरसन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें