ENG vs AUS: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, जैक लीच हुए एशेज सीरीज से बाहर

Updated: Mon, Jun 05 2023 11:39 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को करारा झटका लग चुका है। ऑफ स्पिनर जैक लीच स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। शनिवार (4 जून) को समाप्त हुए एकमात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड के खिलाफ वो चोटिल हो गए थे और जब मैच खत्म होने के बाद लीच का स्कैन हुआ तो उसमें पता चला कि उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर है और वो एशेज सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

जैक लीच का एशेज से बाहर होना इंंग्लैंड के लिए एक बहुत बड़ा झटका है क्योंकि वो टीम के प्रमुख स्पिनर थे और वो इस समय शानदार फॉर्म में भी चल रहे थे लेकिन अब उनके बाहर होने के बाद इंग्लैंड के लिए उनकी रिप्लेसमेंट को ढूंढना आसान नहीं होगा। चोटिल होने से पहले लीच ने आयरलैंड के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की थी और चार विकेट चटकाए थे।

लीच ने 2018 में टेस्ट डेब्यू के बाद से अब तक इंग्लैंड के लिए 35 टेस्ट खेले हैं और पिछली दो एशेज सीरीज में इंग्लैंड के लिए अहम किरदार निभाया है। लीच उस मशहूर टेस्ट मैच का भी हिस्सा थे जो 2019 में लीड्स के मैदान पर खेला गया था जहां लीच मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स के साथ अंत तक नाबाद रहे थे और इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिला दी थी।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लीच की चोट के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि वो जल्द ही उनकी रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, इंग्लिश टीम इस समय जिस अंदाज में खेल रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की राह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है क्योंकि जब से हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने टेस्ट की बागडोर संभाली है तभी से ये टीम आक्रामक खेल के जरिए विरोधी टीमो में दहशत पैदा कर रही है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी यही खेल जारी रखता है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें