राहुल द्रविड़ ने माना, टेस्ट सीरीज इस टीम की हो सकती है जीत

Updated: Tue, Jul 31 2018 19:42 IST
Twitter

31 जुलाई।  भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने भारत - इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम को विजेता माना है। द्रविड़ ने माना है कि भारत की टीम के पास इंग्लैंड की धरती पर इंग्लैंड को हराने की क्षमता है।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

द्रविड़ ने अनुमान लगाते हुए कहा कि भारत की टीम यह टेस्ट सीरीज 2- 1 से जीतने में सफल रहेगी। गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ की कप्तानी में ही भारत ने साल 2007 में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को 1- 0 से जीतने में सफल रही थी।

राहुल द्रविड़ ने कहा कि इंग्लिश वातावरण के लिए भारत के बल्लेबाजों को पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस समय यहां पर गर्मी है ऐसे में स्पिनरों का भी किरदार इस टेस्ट सीरीज में काफी अहम रहने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें