VIDEO: विराट कोहली से खफा दिखे रोहित शर्मा, किंग कोहली ने लिए हिटमैन के मजे

Updated: Fri, Sep 03 2021 11:57 IST
Rohit Sharma frustrate with Virat Kohli

England vs India, 4th Test: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान जमकर यारना देखने को मिला है। इन दोनों के बीच आई इस करीबी ने उस सभी अटकलों पर विराम लगा दिया जिसमें दावा किया जा रहा था कि विराट और रोहित के बीच तनाव भरे रिश्ते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो क्लिप की शुरुआत विराट कोहली के रोहित शर्मा से स्लिप में बात करने से होती है। वीडियो क्लिप देखकर साफ पता चल रहा है कि रोहित किसी बात से खुश नहीं थे। 34 वर्षीय रोहित शर्मा विशेष रूप से निराश दिख रहे थे उन्होंने विराट कोहली से बातचीत के दौरान अपने हाथ से कहीं की ओर इशारा किया और कोहली को कुछ समझाया।

रोहित जहां किसी बात से खुश नहीं थे, वहीं विराट कोहली काफी रिलेक्स और मुस्कुराते हुए दिख रहे थे। वहीं अगर ओवल टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया की पहली पारी महज 191 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली थी।

शार्दुल ठाकुर के अलावा विराट कोहली ने भी शानदार 50 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए भी शुरुआत काफी खराब रही है और दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने महज 53 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें