भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग XI की घोषणा, सिर्फ 4 विकेट लेने वाले गेंदबाजी की वापसी

Updated: Wed, Mar 06 2024 13:31 IST
England's Playing XI for the fifth Test against India Mark Wood returning to replace Ollie Robinson (Image Source: BCCI)

India vs England 5th Test Playing XI: भारत के खिलाफ गुरुवार (7 मार्च) से धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में एक बदलाव देखने को मिला है, ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) की जगह प्लेइंग इलेवन में मार्क वुड (Mark Wood) की वापसी हुई है। 

रॉबिन्सन को रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में वुड की जगह मिला था। रॉबिन्सन ने पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 58 रन की पारी खेली थी। लेकिन गेंदबाजी में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पहली पारी में उन्होंने 13 ओवर डाले औऱ बिना कोई विकेट लिए 54 रन दिए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्हें गेंदबाजी ही नहीं मिली। 

वुड का प्रदर्शन भी मौजूदा सीरीज में खास नहीं रहा है। उन्होंने 2 टेस्ट मैं सिर्फ 4 विकेट लिए हैं। 

41 साल के जेम्स एंडरसन लगातार चौथे मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे करने से सिर्फ 2 विकेट दूर हैं। मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ही टेस्ट में यह मुकाम हासिल कर पाए हैं। 

खराब फॉर्म से झूझ रहे जॉनी बेयरस्टो का यह 100वां टेस्ट मैच होगा। बेयरस्टो ने मौजूदा सीरीज में 4 टेस्ट की 8 पारियों में 21.25 की औसत से सिर्फ 170 रन बनाए हैं, जिसमे उनका बेस्ट स्कोर 38 रन रहा है। 

गौरतलब है कि पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज इंग्लैंड ने हैदराबाद में शानदार जीत के साथ किया था। इसके बाद मेहमान टीम को लगातार तीन टेस्ट में हार का मुंह देखना पड़ा और मेजबान ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड प्लेइंग XI

Also Read: Live Score

जैक क्रॉली, बैन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टली,मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें