VIDEO : स्पिनर जो रूट ने डाली तेज़ बाउंसर, बाल-बाल बचा ख्वाज़ा का सिर

Updated: Sat, Jan 08 2022 13:16 IST
Image Source: Google

सिडनी टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 30 रन बना लिए हैं और अब आखिरी दिन इंग्लिश टीम को मैच जीतने के लिए 358 रन और बनाने होंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ 10 विकेटों की तलाश में जुटेंगे। वहीं, अगर चौथे दिन के खेल की बात करें तो इंग्लिश गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ी।

जब तेज़ गेंदबाज़ असरदार साबित नहींं हो रहे थे तो कप्तान जो रूट ने जैक लीच के साथ खुद गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इस दौरान जो रूट ने भी एक ऐसी शॉट पिच गेंद डाली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उस्मान ख्वाजा स्ट्राइक पर हैं और रूट, जो स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद को बाउंसर की तरह डालते हैं जो काफी तेज़ी से उस्मान ख्वाजा तक जाती है और बड़ी मुश्किल से ख्वाजा अपना सिर बचा पाते हैं। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

इस वीडियो के अंत में ये भी देखा जा सकता है कि ख्वाजा रूट को कहते हैं कि आपका एक बाउंसर हो चुका है जबकि इंग्लिश कप्तान जो रूट के चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती है। वहीं, अगर इस टेस्ट की बात करें तो पांचवां दिन काफी मज़ेदार होने वाला है क्योंकि 358 रन और 10 विकेट, यहां से कोई भी टीम मैच जीत सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें