डेनियल व्याट के बाद अब इंग्लैंड की इस खूबसूरत महिला क्रिकेटर ने कोहली को कहा- मुझे सिखा दो..

Updated: Tue, Jan 22 2019 17:12 IST
Twitter

22 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा मंगलवार को यहां साल 2018 के लिए चुनी गई पुरुषों की टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया गया है।

इसके साथ- साथ विराट कोहली को आईसीसी) के तीन प्रमुख पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

कोहली ने साल 2018 में किए अपने दमदार प्रदर्शन के कारण मंगलवार को यहां आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी), आईसीसी मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और आईसीसी मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया।

क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी क्रिकेटर को एक ही साल यह तीनों प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया हो।     

इस समय क्रिकेट वर्ल्ड कप में हर जगह विराट कोहली की ही चर्चा हो रही है। ऐसे में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर एलेक्जेंड्रा हार्टले ने विराट कोहली को आईसीसी अवार्ड्स में इतिहास रचने के लिए बधाई भी दी और साथ ही अपने ट्विट में विराट कोहली से ऐसा सवाल पूछ लिया है जिसका जबाव विराट के तरफ से आना बाकी है।

एलेक्जेंड्रा हार्टले ने कोहली को अपने ट्विट के जरीए बधाई तो दी ही बल्कि ये भी कहा कि क्या आप मुझे सीखाएंगे..।।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें