Eoin Morgan Retirement: इयोन मोर्गन ने 36 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा, इंग्लैंड को बनाया है वर्ल्ड चैंपियन

Updated: Mon, Feb 13 2023 16:41 IST
Eoin Morgan

Eoin Morgan Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने सोमवार (13 फरवरी) को क्रिकेट के सभी प्रारूपो से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। मोर्गन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह खबर सभी क्रिकेट फैंस के साथ साझा की। मोर्गन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन वह दुनियाभर में टी20 लीग खेल रहे थे। हालांकि अब उन्होंनें पूरी तरह क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

36 वर्षीय इयोन मोर्गन एक सफल कप्तान रहे हैं। उनकी अगुवाई में साल 2019 में इंग्लैंड ने पहली बार 50 ओवर वर्ल्ड कप जीता था। इंटरनेशनल क्रिकेट में मोर्गन के बैट से रन नहीं बन रहे थे, ऐसे में उन्होंने पिछले साल संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। मोर्गन के बाद अब जोस बटलर इंग्लिश टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

हाल ही में इयोन मोर्गन साउथ अफ्रीका की घरेलू लीग SA20 में नज़र आए थे। वह पार्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा थे और इस टूर्नामेंट में उन्होंने 145.45 की स्ट्राइक रेट से कुल 128 रन बनाए थे। SA20 लीग में मोर्गन के बैट से एक अर्धशतक भी देखने को मिला था, हालांकि उनका प्रदर्शन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा। यह टूर्नामेंट उनके क्रिकेटिंग करियर का आखिरी टूर्नामेंट साबित हुआ है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि इयोन मोर्गन ने अपने क्रिकेटिंग करियर में 16 टेस्ट, 248 वनडे और 115 टी20 मुकाबले खेले हैं। मोर्गन को टी20 स्पेशलिस्ट कहा जाता है। इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने फटाफट फॉर्मेट में 136.18 की स्ट्राइक रेट से कुल 2458 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में उनके नाम 7701 रन और टेस्ट में 1278 रन दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें