कोई नहीं समझ पाया मयंती लैंगर का इशारा, कहना चाह रही थी - मेरा पति रिटायर हो रहा है'

Updated: Mon, Aug 30 2021 14:33 IST
Image Source: Google

भारतीय ऑलराउंडर और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने इस फैसले से सभी को चौंका दिया है। बिन्नी ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2016 में अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। तब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेलते हुए नजर आए थे।

30 अगस्त को बिन्नी की रिटायरमेंट की खबर जैसे ही सामने आई उसने सभी को हैरान कर दिया लेकिन इससे एक दिन पहले ही उनकी पत्नी मयंती लैंगर ने उनकी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो जेम्स एंडरसन के साथ अपने डेब्यू टेस्ट में खेलते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि, फैंस ने मयंती की इस इंस्टाग्राम स्टोरी को गलत तरीके से ले लिया और ये समझ लिया कि भारत की हार के बाद उन्होंने विराट एंड कंपनी को ट्रोल किया है। 

अब अगर एक दिन बाद आप उस इंस्टाग्राम स्टोरी को देखेंगे तो आप पाएंगे कि मयंती पहले से ही जान गई थी कि उनके पति अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले थे और इसीलिए उन्होंने उनके डेब्यू टेस्ट वाली तस्वीर शेयर की थी। इस खबर के सामने आने के बाद ये हम सभी के लिए एक सबक है कि किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले या अपनी राय बनाने से पहले उस मुद्दे के बारे में पूरी तरह से जरूर जान लेना चाहिए।

मयंती लैंगर की इंस्टाग्राम स्टोरी

आपको बता दें कि बिन्नी ने साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू भी किया था। उन्होंने रिटायरमेंट लेने से पहले 6 टेस्ट और 14 वनडे मुकाबले खेले थे। आईपीएल की बात करें तो उन्होंने कुल 95 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से कुल 880 रन निकले हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 22 विकेट भी चटकाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें