आशीष नेहरा ने किया खुलासा, बताया डेब्यू टेस्ट मैच में कैसे सिलते थे फटे हुए एक जोड़ी जूते

Updated: Tue, May 05 2020 11:46 IST
IANS

नई दिल्ली, 5 मई| भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपने पूर्व साथी आकाश चोपड़ा के साथ उनके शो आकाशवाणी पर बात करते हुए बताया कि उन्हें कैसे अपने डेब्यू टेस्ट में जूते को लेकर परेशानी हुई थी। नेहरा ने बताया है कि उनके पास एक ही जोड़ी जूता था जिसे उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैचों में पहना और डेब्यू टेस्ट में भी। नेहरा ने 1999 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था।

नेहरा ने कहा, "मेरे पास एक जोड़ी जूते थे जो मैंने रणजी ट्रॉफी में पहने थे और उन्हें ही मैं 1999 में अपने पहले टेस्ट मैच के लिए ले गया था। मुझे याद है कि मैंने हर पारी के बाद जूतों को सिला था।"

यह दोनों खिलाड़ी दिल्ली के ही हैं और इस बातचीत के दौरान दोनों ने दिल्ली के रेस कोर्स ग्राउंड पर उनकी क्लब टीम के लिए खेले गए मैच को याद किया।

आकाश ने कहा, "आपको पता है कि हमें हवा के साथ और हवा के खिलाफ गेंदबाजी करना पड़ रहा था? कोच ने मुझसे कहा था कि मैंने आपको उस छोर से गेंदबाजी क्यों नहीं कराई फिर मैंने कहा कि आप चाहते थे कि आप उस छोर से गेंदबाजी करें।"

नेहरा ने भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 120 वनडे और 27 टी-20 मैच भी भारत के लिए खेले।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें