डेविड मिलर बने साउथ अफ्रीका के कप्तान,पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी दो टी-20 में डु प्लेसिस को आराम

Updated: Sat, Feb 02 2019 23:09 IST
Faf du Plessis (Twitter)

केपटाउन, 2 फरवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को पाकिस्तान के साथ होने वाले आखिरी दो टी-20 मैचों से आराम दिया गया है। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, डु प्लेसिस की जगह डेविड मिलर टीम की कप्तानी संभालेंगे। 

मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम पहला मैच छह रन से जीतकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को रविवार को जोहान्सबर्ग में और तीसरा बुधवार को सेंचुरियन में खेला जाना है। 

साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप से पहले श्रीलंका की मेजबानी करनी है और टीम प्रबंधन ने उसी को ध्यान में रखते हुए डु प्लेसिस को सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से आराम देने का फैसला किया है। 

डु प्लेसिस इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने पिछली चार पारियों में 78, नाबाद 50, 57 और नाबाद 40 रन बनाए हैं। 

डु प्लेसिस के अलावा तेज गेंदबाज कगिसो रबादा और डेल स्टेन को भी बाकी बचे दो मैचों से आराम दिया गया है। वहीं, विकेट 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें