VIDEO: फैन ने नीतिश राणा से पूछा शुभमन गिल का हाल, राणा बोले- 'छोटा भाई है यार मेरा वो'

Updated: Fri, Nov 28 2025 11:29 IST
Image Source: Google

शुभमन गिल इस समय गर्दन की चोट से जझ रहे हैं औऱ उनकी वापसी की तारीख के बारे में बताना फिलहाल काफी मुश्किल है। उनके फैंस फिलहाल यही जानना चाहते हैं कि क्या वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं। हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गिल के एक फैन को नीतिश राणा से उनकी हेल्थ के बारे में सवाल पूछते हुए देखा जा सकता है।

इस वायरल वीडियो में गिल का फैन राणा से पूछता है कि अब उनकी तबीयत कैसी है? तो राणा कहते हैं कि गिल उनके छोटे भाई की तरह है और उनकी तबीयत पहले से बेहतर है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खबर है कि टीम मैनेजमेंट ने अगले साल की शुरुआत में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ भारत की घरेलू व्हाइट-बॉल सीरीज़ को उनकी वापसी के लिए पहला सही समय मान लिया है। ये बदलाव पिछले कुछ दिनों में सिलेक्टर्स के पास पहुंची एक डिटेल्ड फिटनेस रिपोर्ट से आया है। उस अपडेट से ये कन्फर्म होता है कि गिल को उनके लक्षणों को कम करने के लिए पहले ही एक इंजेक्शन दिया जा चुका है और रिहैब शुरू होने से पहले उन्हें पूरी तरह से आराम करने की ज़रूरत होगी और उनका साउथ अफ्रीका वनडे और टी-20I से बाहर रहना तय है।

Also Read: LIVE Cricket Score

लेटेस्ट रिपोर्ट्स में सबसे साफ़ लाइन ये है कि गिल इस साल और क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं और उनके अगले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ ही मैदान पर लौटने की उम्मीद है। प्रैक्टिकल तौर पर, इसका मतलब है कि 30 नवंबर से शुरू होने वाले तीन वनडे और दिसंबर में होने वाले पांच टी-20I में वो नहीं होंगे। अब ये माना जा रहा है कि अगर सब ठीक रहा, तो जनवरी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ घरेलू सीरीज़ में उनकी वापसी हो जाएगी, जिसमें उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में आसानी से वापसी करने के लिए वनडे और टी-20 का मौका मिलेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें