'हमे चाहिए वुमेंस आईपीएल', महिला क्रिकेट के दीवाने हुए फैंस खुब लगाए नारे; देखें VIDEO
वुमेंस टी20 चैलेंज 2022 का फाइनल मुकाबला सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच खेला गया था, जिसमें महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने एक बार फिर फैंस को अपना दीवाना बना दिया है। भले ही टूर्नामेंट सिर्फ एक टीम ने जीता हो, लेकिन फैंस का उत्साह ये साफ कर रहा है कि सभी खिलाड़ियों ने अपने खेल से उनका का दिल जीत लिया है। इसी बीच पुणे के MCA स्टेडियम में एक कमाल का नज़ारा भी दिखने को मिला जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जी हां, सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच खेले गए बेहद ही रोमांचक फाइनल मैच में एक पल ऐसा भी आया जब स्टेडियम में बैठा क्राउड वुमेंस आईपीएल की मांग में नारे लगाते देखा गया। क्राउंड में बैठे फैंस बोले 'हमे चाहिए वुमेंस आईपीएल, हमें चाहिए वुमेंस आईपीएल।' अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।
बता दें कि वुमेंस टी20 चैलेंज की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। तब से लेकर अब तक इसके चार सीज़न आयोजित किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि बीसीसीआई की और से भी अब यह साफ संकेत दिए गए है कि अगले साल से फैंस को वुमेंस टी20 चैलेंज नहीं बल्कि पूरा वुमेंस आईपीएल देखने को मिलने वाला है।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
वुमेंस टी20 चैलेंज 2022 की बात करें तो वेलोसिटीन ने फाइनल में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद सुपरनोवाज ने डिएंड्रा डॉटिन और हरमनप्रीत कौर की विस्फोटक पारी के दम पर 166 रनों का लक्ष्य वेलोसिटी के सामने रखा। इसके बाद लौरा वोलवार्ड ने 65 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर टीम ने 161 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद उन्हें सुपरनोवाज के खिलाफ 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़े: दीप्ति ने दिखाई डिएंड्रा को आंख, बैटर को आउट कर गंभीर दिखी गेंदबाज़