'जब तक सूरज चांद रहेगा, धोनी तेरा नाम रहेगा', एक बार फिर फैंस को रुला गया माही

Updated: Thu, Mar 24 2022 16:46 IST
Image Source: Google

24 मार्च 2022, ये वो तारीख है जब चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने एक बार फिर से फैंस को ज़ोर का झटका ज़ोरों से ही दिया। फैंस ये आस लगाए बैठे हुए थे कि उन्हें एक बार फिर से धोनी सीएसके की कप्तानी करते हुए दिखेंगे लेकिन धोनी ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही फैंस का दिल तोड़ दिया। 

जी हां, इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के आगाज से पहले ही माही ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी है। धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद  ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सीएसके का नया कप्तान बनाया गया है और इसका मतलब ये है कि धोनी पूरे आईपीएल में सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में खेलते दिखेंगे।

माही के इस फैसले की जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए दी। धोनी के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में मायूसी सी छा गई क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि माही एकदम से सीएसके की कप्तानी छोड़ देंगे। फैंस माही की कप्तानी के मुरीद थे और हर कोई उन्हें एक और सीज़न में कप्तानी करते हुए देखना चाहता था लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।

माही के कप्तानी छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर अपना ग़म शेयर कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपना दुख ज़ाहिर कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें