'उत्सव की तैयारी करो', रवि शास्त्री के इस्तीफा देने की खबरों पर फैंस ने किए मजेदार कमेंट
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद अपना पद छोड़ सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार रवि शास्त्री ने कुछ बोर्ड के सदस्यों को इस बात की जानकारी दी है कि जब उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा तब वो नेशनल टीम का साथ छोड़ देंगे।
भारतीय क्रिकेट फैंस ने इस खबर के वायरल होने के बाद ट्विटर पर अपनी राय व्यक्त की है। रवि शास्त्री के बाहर होने की संभावना से कई लोग खुश थे क्योंकि इससे राहुल द्रविड़ के भारत के कोच बनने का रास्ता साफ हो सकता है। एक यूजर ने लिखा, 'राहुल द्रविड़ को विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम का कोच नहीं बनना चाहिए। द्रविड़ बहुत परिपक्व और संतुलित व्यक्ति हैं, विराट एक आक्रामक और अपरिपक्व कप्तान हैं जो मैदान पर अनावश्यक भावनाओं को दिखाते हैं।'
वहीं अन्य यूजर भी एक के बाद एक कई मीम शेयर करते हुए रवि शास्त्री के बाहर होने पर खुशी व्यक्त कर रहे हैं। बता दें कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब करीब 2 महीने ही बचे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है और तभी तक रवि शास्त्री का कार्यकाल है।
बता दें कि हेड कोच रवि शास्त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण फिल्डिंग कोच आर श्रीधर के भी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अपने पर से इस्तीफा दे सकते हैं। साल 2014 में शास्त्री टीम के डायरेक्टर बने थे और उनका यह कार्यकाल 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप चला था। साल 2017 में जो भारत के फुल टाइम कोच बने और यह तब हुआ जब भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के हाथों हार मिली।