'आज अर्श पर हैं अर्शदीप', बेहतरीन गेंदबाजी देखकर फैंस हुए गदगद, ट्रोलर्स पर भी जमकर भड़के

Updated: Wed, Sep 28 2022 21:09 IST
Arshdeep Singh

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्रीनफील्ड के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह मेहमानो के टॉप ऑर्डर पर कहर बनकर टूटे। आलम यह रहा है 23 साल के गेंदबाज़ ने अपने कोटे के पहले ओवर में विपक्षी टीम के तीन विकेट चटका दिए। अर्शदीप ने अपनी गेंदबाज़ी के दम पर सिर्फ साउथ अफ्रीका को ही झटके नहीं दिए बल्कि आलोचकों के मुंह पर भी ताले जड़े हैं।

ट्रोलर्स ने कहा था खालिस्तानी : एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने एक अहम कैच गिरा दिया था। इस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद सोशल मीडिया पर युवा गेंदबाज़ की खूब आलोचना हुई थी। लेकिन इसी बीच हद तब पार हो गई जब किसी ट्रोलर ने विकिपीडिया पर अर्शदीप की जानकारी में उन्हें खालिस्तानी बता दिया था। यह मामले काफी गर्माया था।

खुश हुए फैंस : मैदान पर अर्शदीप सिंह ने शानदार वापसी की है। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप का प्रदर्शन देखकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश नज़र आ रहे हैं। फैंस लगातार ही ट्विटर पर रिएक्ट करते हुए मज़ेदार मीम भी शेयर कर रहे हैं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

अर्शदीप हैं वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा : टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। भारतीय चयनकर्ताओ ने बड़े टूर्नामेंट के लिए इंडियन स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। सेलेक्टर्स ने 15 सदस्य की टीम में 23 साल के अर्शदीप सिंह को भी जगह दी है। बता दें कि कई अनुभवी गेंदबाज़ों के ऊपर अर्श को बड़े टूर्नामेंट के लिए चुना गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें