'मैं वकार यूनुस को नहीं भुवी, बुमराह और शमी को फॉलो करता हूं', उमरान के बयान पर फैंस ने जमकर दिए रिएक्शन
भारतीय टीम के युवा गेंदबाज़ उमरान मलिक एक बार फिर चर्चाओं हैं, लेकिन इस बार वह अपनी तेज तर्रार बॉलिंग स्पीड के लिए नहीं बल्कि अपने बयान के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअरल, हाल ही में उमरान मलिक ने इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज़ वकार यूनुस को लेकर बयान दिया था जिसके बाद अब उमरान के बयान पर फैंस का सोशल मीडिया पर मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला है।
22 साल के यंग गन उमरान मलिक ने बातचीत करते हुए कहा था कि 'वह पाकिस्तान के पूर्व स्टार वकार यूनुस को फॉलो नहीं करते। उनका एक्शन नेचुरल है। मेरे आइडल जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर भाई हैं। मैं उन्हें फॉलो करता हूं। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है।'
उमरान मलिक का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस के इस पर मिले जुले रिएक्शन भी देखने को मिले हैं। कुछ लोगों का मानना है कि उमरान का यह बयान बिल्कुल सही है, वहीं कुछ फैंस का मानना है कि उमरान ने वकार यूनुस के खिलाफ ऐसा बयान देकर सही नहीं किया। आप भी देखिए फैंस के रिएक्शन...
बता दें कि उमरान मलिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से पहली ही यह साफ कर दिया है कि उनकी निगाहें सिर्फ तेज गति से गेंद डिलीवर करने पर नहीं होंगी, बल्कि वह अच्छी लाइन लेंथ पर गेंदबाज़ी करना चाहेंगे। उमरान ने कहा है कि फिलहाल वह शोएब अख्तर की इंटरनेशनल क्रिकेट में फेंकी सबसे तेज डिलीवरी(161Kph) को बिट करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।