VIDEO : फैंस ने गाया सूर्यकुमार के लिए पंजाबी गाना, बाउंड्री पर खड़े सूर्या भी हुए खुश

Updated: Sat, Jan 28 2023 13:08 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेशक भारतीय टीम को पहले टी-20 में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के लिए ज्यादा नेगेटिव्स के बीच कुछ पॉज़ीटिव्स भी रहे थे और उन्हीं पॉज़ीटिव्स में से एक थे सूर्यकुमार यादव। जब ऐसा लगता है कि भारतीय टीम मैच से पूरी तरह बाहर है तभी सूर्या आकर ऐसी बल्लेबाजी कर देते हैं कि विरोधी टीम के होश उड़ जाते हैं।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला लेकिन वो 49 के स्कोर पर आउट हो गए और वहीं से ये तय हो गया कि भारत ये मैच हार जाएगा। सूर्या ने कीवियों के खिलाफ लड़ने का जज्बा दिखाया और 34 गेंदों में 49 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए। उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया लेकिन इससे पहले फैंस ने भी उनका मनोरंजन करने में कोई कसर छोड़ी।

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे हैं और तभी फैंस बैकग्राउंड में एक पंजाबी गाना गाकर उनका दिल जीत लेते हैं। इस गाने में फैंस सूर्या का नाम भी लेते हैं। ये गाना है ‘जिन्ने मेनु मार सुटया सूर्या, जिन्ने मेरा दिल लुटया सूर्या। फैंस का ये गाना सुनकर सूर्या भी उनकी तारीफ करते दिखे और उन्होंने खुश होकर तालियां भी बजाई।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं, अगर वापस से इस टी-20 सीरीज की बात करें तो भारत पहला मैच हार चुका है और अब हार्दिक एंड कंपनी को अगर सीरीज जीतनी है तो उन्हें बाकी बचे दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे जबकि कीवी टीम को सीरीज जीतने के लिए सिर्फ एक ही मैच जीतना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें