भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट के बाद वनडे में भी बुरा समय खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। न्यूज़ीलैंड ने कुछ महीने पहले भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी की और अब उन्होंने भारत की धरती पर अपनी पहली वनडे सीरीज़ जीत भी दर्ज कर ली है। इंदौर में खेले गए निर्णायक मुकाबले में मेहमान टीम ने भारत को 41 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली।
ये जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि न्यूज़ीलैंड ने वडोदरा में पहला मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी की और दबाव में शानदार प्रदर्शन किया। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस की नाराज़गी साफ दिखाई दी। हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में ये भारत की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर पर पहली वनडे सीरीज़ हार रही, जिसने आलोचनाओं को और तेज़ कर दिया। फैंस इस बात से हैरान दिखे कि केन विलियमसन जैसे सीनियर खिलाड़ियों और कप्तान मिचेल सेंटनर की गैरमौजूदगी के बावजूद न्यूज़ीलैंड ने भारत को उसी के मैदान पर मात दे दी।
ये हार इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि गंभीर के कोच रहते हुए भारत पहले ही न्यूज़ीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज़ गंवा चुका है। कुछ फैंस ने तो गंभीर को कोचिंग से हटाने की भी मांग कर डाली है। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से रिएक्शन दे रहे हैं।
इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 337 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस विशाल स्कोर की नींव डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने रखी, जिन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों के खिलाफ शतकीय पारियां खेलीं। दोनों बल्लेबाज़ों ने न सिर्फ आक्रामक शॉट्स लगाए, बल्कि मैच की परिस्थिति को समझते हुए बेहद संतुलित बल्लेबाज़ी की। हाई-प्रेशर फाइनल मुकाबले में उनका संयम और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था।
Also Read: LIVE Cricket Score
337 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शीर्ष क्रम पूरी तरह दबाव में दिखा और टॉप-5 में से चार बल्लेबाज़ 100 रन से पहले ही पवेलियन लौट गए। हालांकि विराट कोहली ने एक बार फिर अपने क्लास का परिचय देते हुए शानदार शतक जड़ा, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका। अंत में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने संघर्ष जरूर किया, पर तब तक मैच भारत की पकड़ से निकल चुका था।