जीत के बाद भी ट्रोल हुए पंत, फ्लॉप शो के बाद फिर फैंस को आई संजू सैमसन की याद

Updated: Tue, Jun 14 2022 23:30 IST
Image Source: Google

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच 48 रनों से जीतकर अपने नाम किया है। लेकिन इस मैच में भी कप्तान पंत टीम के लिए बल्ले के साथ कुछ कमाल नहीं कर सके। पंत ने महज़ 6 रन बनाए जिसके कारण अब फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे है और फैंस को एक बार फिर संजू सैमसन की याद आ गई है। 

ऋषभ पंत ने तीसरे मैच में 8 गेंद पर सिर्फ 6 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज़ 75 का रहा। एक बार फिर पंत गैर-जिम्मेदारी भरा शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे जिसके कारण अब फैंस उनके टीम में होने और टीम का कप्तान बनाए जाने पर सवाल कर रहे हैं। इस मैच में पंत का विकेट साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने हासिल किया था। 

कप्तान पंत का प्रदर्शन देखने के बाद एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, 'ऋषभ पंत वाइट बॉल क्रिकेट में टीम में जगह डिजर्व नहीं करते और बीसीसीआई ने उन्हें कप्तान बना दिया।' एक अन्य यूजर ने पंत को सबसे ज्यादा ओवर-रेटिड क्रिकेटर बताया है। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो संजू सैमसन को पंत से काफी बेहतर बता रहे हैं।

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने विशाखापट्टनम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद गायकवाड़ और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ों ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए मेहमान टीम 131 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई और 48 रनों से मुकाबला हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें