VIDEO : ICC की वीडियो से विराट कोहली नदारद, फैंस बोले- 'कोहली नहीं तो इंडिया नहीं'

Updated: Thu, Oct 20 2022 07:04 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की डिजिटल मीडिया टीम भी काफी एक्टिव नजर आ रही है। हर मैच के कुछ मज़ेदार वीडियोज़ को किस तरह से सोशल मीडिया पर अपलोड करना है ये आईसीसी की डिजिटल टीम से सीखा जा सकता है।

हर वर्ल्ड कप के दौरान, आईसीसी का सोशल मीडिया पेज पहले की तरह जीवंत हो जाते हैं। लेकिन जब भारतीय टीम के बारे में कुछ पोस्ट करने की बात आती है, तो हमेशा की तरह बहुत कुछ दांव पर लगा होता है। इसलिए आईसीसी भारतीय टीम के बारे में कुछ भी पोस्ट करने से पहले थोड़ी सतर्कता दिखाता है लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है जिसके चलते आईसीसी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

आईसीसी ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम रील शेयर की है जो उनकी ट्रोलिंग का कारण बन रही है। ICC ने मंगलवार को अपने और T20 वर्ल्ड कप के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील पोस्ट की जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में रोहित, राहुल, सूर्यकुमार और चहल अपनी छाती पर हाथ रखते नजर आ रहे हैं और इस पोस्ट का कैप्शन था, "क्या आप भारत के लिए तैयार हैं?"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

ये वीडियो काफी सकारात्मक था, लेकिन क्योंकि इस वीडियो में भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली नहीं थे, फैंस को ये वीडियो उतना नहीं भाया और उन्होंने आईसीसी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैंस विराट को ना देखकर काफी निराश दिखे और कमेंट्स के जरिए अपनी नाराजगी दिखाई। एक फैन ने आईसीसी की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "किंग कहां है?" जबकि एक दूसरे प्रशंसक ने लिखा, "विराट के बिना भारत नहीं।" 

Also Read: Live Cricket Scorecard

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें