ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए शानदार परफॉर्मेंस करने वाले पाकिस्तान के इस गेंदबाज के फैन हुए शाहरूख खान

Updated: Fri, Sep 06 2019 18:09 IST
Twitter

किंग्सटन, 6 सितम्बर | पाकिस्तान के युवा तेज गेंजबाज मोहम्मद हसनैन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के अपने पहले मैच में ही ऐसा प्रदर्शन किया कि भारतीय अभिनेता शाहरुख खान उनके प्रशंसक बन गए।

'रोजनामा पाकिस्तान' की रिपोर्ट के अनुसार, हसनैन ने सीपीएल में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) को जीत दिलाई। उन्होंने विपक्षी सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स के तीन खिलाड़ियों के विकेट झटके। इनमें पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज का विकेट भी शामिल था।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान हैं। वह हसनैन के प्रदर्शन से इतने खुश हुए कि मैच खत्म होने के बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर हसनैन को गले लगा लिया और उन्हें जीत की बधाई दी। इस मौके पर ली गई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें