बतौर कप्तान सबसे तेज 4000 टेस्ट रन पूरा करने वाले वर्ल्ड के टॉप 5 कप्तान, नंबर 2 पर है चौंकाने वाला नाम

Updated: Mon, Sep 03 2018 14:23 IST
बतौर कप्तान सबसे तेज 4000 टेस्ट रन पूरा करने वाले वर्ल्ड के टॉप 5 कप्तान, नंबर 2 पर है चौंकाने वाला (Twitter)

टेस्ट मैचों में जब किसी भी टीम का कप्तान रन बनाता है तो पूरी टीम का मनौबल सातवें स्थान पर होता हैं। टेस्ट मैचों में कई उपलब्धि होती है, उसी में से एक है बतौर कप्तान सबसे तेज 4000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड। आइये आज जानते है टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान 4000 रन पूरा करने वाले टॉप 5 दिग्गज।

विराट कोहली 

भारत के कप्तान विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज 4000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड है। कोहली ने यह रन 39 मैचों की 65 पारियों में पूरा किया।

 

ब्रायन लारा 

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने बतौर कप्तान 4000 रन 40 मैचों की 71 पारियों में पूरा किया था।

 

रिकी पोंटिंग 

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग काबिज हैं। पोंटिंग ने 42 मैचों की 75 पारियों में बतौर कप्तान 4000 रन पूरा करने का कमाल कर दिखाया था।

 

ग्रेग चैपल

इस लिस्ट में चौथे पायदान पर भी एक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ही मौजूद है। ग्रेग चैपल ने 45 मैचों की 80 पारियों में बतौर कप्तान 4000 रन पूरे किए हैं।

 

एलन बॉर्डर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने अपने करियर में बतौर कप्तान 4000 रन 49 मैचों की 83 पारियों में पूरा करने में सफलता पाई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें