कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर किया 'शतकीय' प्रहार, बनाया यह रिकॉर्ड, तोड़ा शेन वार्न का रिकॉर्ड !

Updated: Fri, Jan 17 2020 20:51 IST
कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर किया 'शतकीय' प्रहार, बनाया यह रिकॉर्ड, तोड़ा शेन वार्न का रिकॉर्ड (twitter)

17 जनवरी। दूसरे वनडे में कुलदीप यादव ने स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी को आउट कर अपने वनडे करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए। कुलदीप यादव ने 58वें मैच में इस कारनामें को करने का कमाल कर दिखाया। कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर की बराबरी कर ली। इमरान ताहिर ने भी 58 वनडे मैच में 100 विकेट पूरे लिए थे।

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले स्पिनर राशिद खान हैं। राशिद खान ने 44 मैच में यह कारनामा किया था। सकलैन मुश्ताक ने 53 मैच में 100 वनडे विकेट पूरे किए थे।

आपको बता दें कि शेन वार्न ने 100 विकेट 60 मैच में चटकाए थे। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में कुलदीप यादव ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर उनको शतक बनानें से रोक दिया। स्टीव स्मिथ 102 गेंद पर 98 रन बनाकर आउट हुए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें