अश्विन का बेजोड़ कारनामा, टेस्ट क्रिकेट में रचा यह नायाब और असाधारण रिकॉर्ड

Updated: Sun, Sep 25 2016 16:33 IST

25 सितंबर, कानपुर (CRICKETNMORE)।  कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के फीरकी गेंदबाज अश्विन ने कमाल करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए।

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 200 विकेट 37 टेस्ट मैच खेलकर पूरे किए हैं। ऐसा करते ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

500वें टेस्ट मैच में सर रविंद्र जडेजा का हैरतअंगेज कारनामा, ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने

इस मामले में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के क्लैरी ग्रिमेट हैं जिन्होंने 36 टेस्ट मैच में 200 विकेट चटकाए थे।

अश्विन की इस गेंद ने शेन वार्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी गेंद को दी मात, पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हैरत में

भारत के तरफ से तेजी से 200 विकेट लेने वाले अश्विन पहले गेंदबाज बन गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले हरभजन सिंह ने 46 टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे किए थे तो वहीं कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट 47 टेस्ट मैच में पूरे करने में सफलता पाई थी।

इस न्यूजीलैंड गेंदबाज ने विराट कोहली को आउट कर बनाया खास रिकॉर्ड

जिस तरह से अश्विन अपनी गेंदबाजी से कमाल कर रहे हैं इसी अंदाज से यदि अश्विन टेस्ट करियर खत्म होने तक 800 विकेट तक पहुंच सकते हैं।

एक आकलन के अनुसार इसी अंदाज में अश्विन गेंदबाजी लगातार करते रहे तो यदि अश्विन 148 टेस्ट मैच खेलने में सफल रहे तो अश्विन के खाते में 800 विकेट दर्ज होगें।

PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मुथैय्या मुरली धरन के नाम 800 विकेट 133 टेस्ट मैच में हासिल किए हैं। यानि अश्विन को दुनिया का नंबर वन गेंदबाज बनना है तो आने वाले समय में  वर्तमान से भी अच्छा परफॉर्मेंस करना होगा।

भारत के तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले कुंबले ने 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट लिए हैं। भारत के तरफ से टॉप 10 सर्वाधिक विकेट लेने की सूची में अश्विन अब 200 विकेट के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

अश्विन सबसे तेज टेस्ट क्रिकेट में .....
50 विकेट:   9 टेस्ट
100 विकेट: 18 टेस्ट
150 विकेट: 29 टेस्ट
200 विकेट: 37 टेस्ट

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें