फॉल्कनर के खिलाफ शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला दर्ज

Updated: Sat, Jul 04 2015 13:36 IST

मैनचेस्टर, 4 जुलाई , । आस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉल्कनर के खिलाफ ग्रेटर मैनटेस्टर पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। फॉल्कनर जमानत पर रिहा हुए तथा 21 जुलाई को इसी मामले में अदालत के सामने पेश होंगे। फॉल्कनर इंग्लैंड में तय मानक से दोगुना अधिक नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़े गए थे।

इसी वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच रहे फॉल्कनर इन दिनों इंग्लैंड की घरेलू काउंटी क्रिकेट में लंकाशर की ओर से खेल रहे हैं।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने भी फॉल्कनर के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।

सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक (टीम प्रदर्शन) पैट होवार्ड ने शनिवार को कहा, "मैंने मामले की जानकारी लेने के लिए फॉल्कनर से बात की, जिसमें स्पष्ट हुआ है कि उन्होंने नशे की हालत में गाड़ी चलाने का गलत निर्णय लिया, जिसके कारण उन्हें और अन्य लोगों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता था।"

जमानत पर छूटने के बाद फॉल्कनर ने कहा, "मैं अपने कृत्य के लिए कोई बहाना नहीं बनाऊंगा और समझ सकता हूं कि मेरे इस कृत्य की वजह से लोगों का सर नीचा हुआ है। नशे की हालत में वाहन चलाने का मेरा निर्णय गलत था। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और सीए तथा अन्य संबद्ध प्राधिकारों द्वारा मिलने वाली सजा स्वीकार करता हूं।"

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें