WATCH: 'खुद को चैंपियन जैसा महसूस कर रहा हूं' CSK की जर्सी पहनते ही बदली फीलिंग! संजू सैमसन ने बताई दिल की बात
राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान संजू सैमसन अब आधिकारिक तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन चुके हैं। 15 नवंबर को ट्रेड के जरिए संजू 18 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए, जबकि इसके बदले रविंद्र जडेजा 14 करोड़ और सैम करन 2.4 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स की तरफ गए। लगभग एक दशक तक राजस्थान रॉयल्स का चेहरा रहने वाले संजू ने पहली बार CSK की येलो जर्सी पहनी और दिल की बात कही।
पहली बार येलो जर्सी पहनने का अनुभव बताते हुए संजू ने CSK के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, “मैं इस दिन का काफी समय से इंतज़ार कर रहा था। मैं हमेशा ब्लैक, ब्लू, ब्राउन जैसे डार्क कलर्स में खेला हूं, लेकिन येलो पहनना एक अलग ही एहसास है। जर्सी पहनते ही पॉज़िटिविटी और खुशी महसूस हुई, ऐसा लगा जैसे मैं चैंपियन हूं।”
VIDEO:
राजस्थान रॉयल्स के साथ संजू का सफर काफी लंबा और यादगार रहा। 2013 में जुड़े इस विकेटकीपर-बैटर ने फ्रेंचाइज़ी के लिए 11 सीज़न में 4027 रन बनाए, 2022 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया और 2024 में 531 रनों के साथ अपने करियर का बेस्ट आईपीएल सीज़न भी खेला।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनना उनके लिए सिर्फ टीम बदलना नहीं, बल्कि एक बड़ी लेगेसी में कदम रखना है। एक ऐसी टीम जिसमें महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना जैसे दिग्गजों ने अपनी विरासत छोड़ी है। चेन्नई सुपर किंग्स फिल्हाल अभी मिनी ऑक्शन की तैयारी में है और आईपीएल 2026 के लिए अपनी कोर टीम तैयार कर रही है। संजू का अनुभव, शॉट-मेकिंग और नेतृत्व गुण CSK के ड्रेसिंग रूम को एक नई दिशा दे सकता है।