'ऐसा लगता है बल्ला बड़ा होता..', मार्क वुड ने इस भारतीय स्टार को बताया सबसे मुश्किल बल्लेबाज

Updated: Wed, Aug 27 2025 21:22 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड ने हाल ही में अपने करियर के सबसे मुश्किल बल्लेबाज़ों का ज़िक्र किया। दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने किसी और बलेबाज नहीं, बल्कि एक ऐसे भारतीय स्टार को चुना जिनके खिलाफ गेंदबाज़ी करना उनके लिए हमेशा चुनौती भरा रहा है। वुड ने इस खिलाड़ी की खासियत को लेकर भी मज़ेदार बयान दिया।

इंग्लैंड के स्टार पेसर मार्क वुड ने हाल ही में ओवरलैप क्रिकेट यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए उन बल्लेबाज़ों का नाम बताया जिनके खिलाफ खेलना उन्हें सबसे मुश्किल लगा। इस लिस्ट में सबसे ऊपर भारत के कप्तान रोहित शर्मा का नाम रहा। वुड ने कहा कि उन्होंने कई बार रोहित को शॉर्ट गेंदों से परेशान करने की कोशिश की, लेकिन जब रोहित सेट हो जाते हैं तो उन्हें रोकना लगभग नामुमकिन हो जाता है। वुड ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि बल्लेबाज़ी करते वक्त ऐसा लगता है मानो रोहित का बल्ला “बड़ा होता जा रहा है और चौड़ा ही होता जा रहा है।”

वुड ने रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श का नाम भी लिया। वुड के मुताबिक, उन्हें पता है कि कोहली की कमजोरी ऑफ स्टंप के बाहर यानी चौथे और पाँचवें स्टंप की लाइन पर गेंदबाज़ी करना है, लेकिन उनका यह भी मानना है कि कोहली को उस एरिया में आउट करना आसान नहीं होता, क्योंकि वे बहुत कम ही गेंद मिस करते हैं।

वुड आगे कहते हैं कि स्टीव स्मिथ अपनी अनोखी बल्लेबाज़ी शैली से हमेशा गेंदबाज़ों को उलझा देते हैं, कई बार लगता है कि वे एलबीडब्ल्यू हो जाएंगे, लेकिन फिर भी वे गेंद को मिस नहीं करते। वहीं मिचेल मार्श के पास पावरफुल शॉट्स की भरमार है, जो उन्हें किसी भी गेंदबाज़ के लिए ख़तरनाक बल्लेबाज़ बना देती है।

Also Read: LIVE Cricket Score

वुड इस साल के आखिर में ऐशेज सीरीज़ में फिर से स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श का सामना करेंगे। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली से उनका मुकाबला अब आईपीएल या फिर 2027 वर्ल्ड कप में ही देखने को मिल सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें