कुछ विवादित निर्णय के कारण मैच हमसे दूर हो गया: धोनी

Updated: Wed, Sep 26 2018 08:13 IST
Image - IANS

दुबई, 26 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार देर रात यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया एशिया कप-2018 के सुपर चार का मैच टाई रहा। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद की 124 और मोहम्मद नबी की 64 मैचों की पारी के दम पर भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई पर समाप्त हुआ।

अपने 200वें मैच में सरप्राइज के तौर पर कप्तान बनकर मैदान में उतरे एमएस धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक टाई मैच के लिए रन आऊट होने और कुछ गलत डिसीजन को जिम्मेदार बताया है। धोनी ने कहा कि विकेट काफी धीमा खेल रही थी। हम पहले ही अपने मेन प्लेयरों के बगैर खेल रहे थे। लेकिन बावजूद इसके हमारे ओपनरों के बाद की प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम इस मैच में आसानी से आगे बढ़ सकते थे लेकिन अहम मौके पर दो रन आऊट और कुछ विवादित निर्णय (एलबीडब्ल्यू) के कारण मैच हमसे दूर हो गया।

धोनी ने कहा कि अफगानिस्तानी प्लेयरों ने अच्छा खेल दिखाया। उनका खेल बड़ी तेजी से सुधर रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें