#IPL जीत के बाद स्टीव स्मिथ ने इसको बताया मैच का हीरो

Updated: Sun, May 14 2017 21:01 IST

 

पुणे, 14 मई। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीव स्मिथ ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में मिली जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है। पुणे ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की पारी 73 रनों पर ही समेट दी। इस आसान लक्ष्य को पुणे ने अपने तीन बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (नाबाद 34), राहुल त्रिपाठी (28) और कप्तान स्मिथ (15) की बदौलत हासिल कर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। 

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप  

इस मैच में पुणे के लिए शार्दुल ठाकुर ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए, वहीं जयदेव उनादकट, एडम जाम्पा और डेनियल क्रिस्टन को दो-दो सफलताएं हासिल हुई। मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "आज का दिन अच्छा था। गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। एक बार फिर उनादकट ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रमाण दिया।"  रविवार के इस मैच में टॉस की भूमिका अहम रही। इस पर स्मिथ ने कहा, "मैं टॉस जीतकर बेहद खुश हूं। विकेट फिसलन भरी थी।"  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप  

अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ द मैच जीतने वाले उनादकट ने कहा, "हमने बैठक में जो तय किया था, वह सभी चीजें इस मैच में लागू की। इसका परिणाम शानदार रहा। मुझे निजी तौर पर भी इस प्रदर्शन से काफी मदद मिली है।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें