कोटला में टी-20 वर्ल्ड कप मैचों के भविष्य पर फैसला 8 फरवरी को

Updated: Fri, Feb 05 2016 20:22 IST

नई दिल्ली, 5 फरवरी | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि फिरोजशाह कोटला मैदान पर टी-20 विश्व कप के चार मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत खेले जा सकेंगे या नहीं, इसका फैसला 8 फरवरी को लिया जाएगा। दिल्ली को विश्व कप के चार मैचों की मेजबानी करनी है। इसमें से एक सेमीफाइनल मैच है लेकिन दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ इन मैचों को लेकर अब तक सम्बंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल नहीं कर सका है।

यही कारण है कि 12 फरवरी को यहां होने वाला भारत-श्रीलंका टी-20 मैच अब रांची स्थानांतरित किया जा चुका है। ठाकुर ने कहा, "कोटला विश्व कप मैचों की मेजबानी कर सकेगा या नहीं, इसका फैसला हम आठ फरवरी को लेंगे।" अगर कोटला से मेजबानी छीनी जाती है तो फिर बेंगलुरू और नागपुर को ये मैच मिल सकते हैं। ठाकुर ने यह भी कहा कि विश्व कप के मैचों के टिकट नौ फरवरी से बिकने लगेंगे।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें