Perth Scorchers vs Sydney Sixers: न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) ने मंगलवार (20 फरवरी) को पर्थ स्टेडियम में बिग बैश लीग 2025-26 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया। सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए एलन ने 30 गेंदों में 49 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के जड़े।
इसके साथ ही एलन ने एक बिग बैश लीग सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनके मौजूदा सीजन में अभी तक 37 छक्के हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने मिचेल ओवेन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2024-25 में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए 36 छक्के जड़े थे।
एक BBL सीज़न में सबसे ज़्यादा छक्के
37 - फिन एलन (पर्थ स्कॉर्चर्स, 2025/26)*
36 - मिशेल ओवेन (होबार्ट हरिकेंस, 2024/25)
30 - एलेक्स हेल्स (सिडनी थंडर, 2020/21)
29 - बेन मैकडरमॉट (होबार्ट हरिकेंस, 2021/22)
28 - मार्कस स्टोइनिस (मेलबर्न स्टार्स, 2019/20)
मौजूदा सीजन में एलन का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक खेली गई 10 पारियों में 43 की औसत और 186.14 की स्ट्राईक रेट से 430 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर 101 रन रहा है।
Also Read: LIVE Cricket Score
एलन इस मुकाबले में पर्थ के लिए टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा कप्तान एश्ले टर्नर ने 29 रन और झाई रिचर्डसन ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। जिस कारण पर्थ 20 ओवर में 9 विकेट गवाकर 147 रन बना पाई।