'कोहली भक्त' निकला यह कीवी बल्लेबाज, द हंड्रेड में इस्तेमाल कर रहा भारतीय कप्तान का बल्ला

Updated: Sat, Jul 24 2021 13:11 IST
Image Source: Google

भारत के कप्तान विराट कोहली वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज है। उनकी प्रसिद्धी ना सिर्फ क्रिकेट फैंस के बीच है बल्कि युवा क्रिकेटर भी कोहली को अपना आदर्श मानते हैं।

इसी क्रम में एक और नया नाम जुड़ गया है। यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के युवा विकेटकीपर फिने एलेन है। एलेन अभी इंग्लैंड में शुरू किए गए क्रिकेट के नए प्रारूप द हंड्रेड में बर्मिंघम फोईनिक्स की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें वो द हंड्रेड की जर्सी पहने एक बल्ले के साथ नजर आ रहे हैं।

इस फोटो ने सबका ध्यान इसलिए खींचा जब लोगों ने इसमें एलेन के बल्ले के सबसे निचले भाग में भारत के कप्तान विराट कोहली का नाम लिखा हुआ पाया। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि एलेन द हंड्रेड में कोहली के बल्ले से खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि फिन एलेन आईपीएल में कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल हैं लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। एलेन को जोश फिलिप की जगह टीम में शामिल किया गया था जब उन्होंने कहा था कि वो आईपीएल के 14वें सीजन के लिए आरसीबी को अपनी ,सेवाएं नहीं दे पाएंगे।

द हंड्रेड में एलेन अपने पहले मुकाबले में कुछ ज्यादा नहीं कर पाए और वो केवल 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि कप्तान मोईन अली की कप्तानी में टीम ने मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें