न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे टेस्ट में रौंदकर जीती सीरीज,विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार हुआ ऐसा
2 मार्च,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने यहां हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को भारत को 7 विकेटों से हरा दिया। जीत के लिए कीवी टीम को सिर्फ 132 रन चाहिए थे जो उसने चायकल से पहले ही 36 ओवरों में तीन विकेट खोकर बना लिए।
न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टॉम ब्लंडल 113 गेंदों पर 55 रन बनाए। उनकी पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा। टॉम लाथम ने 74 गेंदों की पारी में 10 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली।
इसी के साथ न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। यह भारत की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली सीरीज हार है।
साथ ही विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुई है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में भी भारत को क्लीन स्वीप किया था।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत 360 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है। वहीं इस सीरीज में मिले 120 पॉइंट के साथ न्यूजीलैंड के 180 पॉइंट्स हो गए हैं औऱ वह तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।