राशिद खान के साथ पहली बार किसी कैप्टन ने किया ऐसा, GT हारती तो शुभमन गिल पर फूटता ठीकरा

Updated: Sun, Mar 30 2025 12:49 IST
राशिद खान के साथ पहली बार किसी कैप्टन ने किया ऐसा, GT हारती तो शुभमन गिल पर फूटता ठीकरा
Image Source: Google

अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि, गुजरात की इस जीत में कप्तान शुभमन गिल ने कुछ बहादुरी वाले फैसले भी लिए जो उनके खिलाफ चले जाते तो काफी बवाल होता और उनमें से ही एक फैसला था स्टार गेंदबाज राशिद खान से सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी करवाना।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ राशिद खान ने सिर्फ 2 ओवर फेंके। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ये पहली बार था कि राशिद ने 20 ओवर फेंके जाने वाले मैच में अपना पूरा कोटा नहीं फेंका। राशिद ने सिर्फ 2 ओवर फेंके और 10 रन दिए। स्पिनर ने मिडल ओवर्स में रन फ्लो को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे आक्रामक खिलाड़ियों को बाउंड्री से वंचित रखा। ऐसे में हर कोई ये देखकर हैरान था कि शुभमन ने राशिद से उनके पूरे ओवर क्यों नहीं फेंकवाए?

खेल के इतिहास में सबसे महान व्हाइट-बॉल स्पिनरों में से एक राशिद, 2022 में फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत से गुजरात टाइटंस में शामिल हुए। राशिद अहमदाबाद स्थित टीम के मार्की खिलाड़ियों में से एक थे और उनके आईपीएल करियर के दौरान ये पहली बार था जब किसी कप्तान ने पूरे 20 ओवर के दौरान उनसे उनका 4 ओवर का कोटा पूरा नहीं करवाया।

मैच के बाद शुभमन ने भी इस बारे में खुलासा किया और बताया कि वो पारी के अंतिम ओवरों में राशिद से गेंदबाजी करवाना चाहते थे, लेकिन उन्हें उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि उस समय तेज गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। शुभमन ने कहा, "शायद ये पहली बार है जब उन्होंने चार ओवर नहीं फेंके। मैंने वास्तव में उन्हें अंत तक रखा हुआ था, लेकिन मुझे लगा कि तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। प्रसिद्ध अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, इसलिए मैं सिर्फ तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल करना चाहता था। ये हमारे लिए एक अच्छी चुनौती होगी।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि राशिद 2017 में इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल हुए। ये खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपने शुरुआती वर्षों में सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक था। राशिद के नाम कुल 150 विकेट हैं और वो प्रतियोगिता के इतिहास में सर्वकालिक विकेट लेने वालों की सूची में हरभजन सिंह के साथ 11वें स्थान पर हैं। राशिद ने टूर्नामेंट में 123 मैच खेले हैं और उम्मीद है कि वो टूर्नामेंट से संन्यास लेने तक कम से कम टॉप 3 में जगह बना लेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें