वन डे क्रिकेट के 46 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा चमत्कार

Updated: Sat, Mar 18 2017 11:08 IST

18 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच शुक्रवार (17 मार्च) को ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में खेले गए वन डे सीरीज दूसरे मुकाबला इतिहास में दर्ज हो गया। इन दोनों देशों के दो गेंदबाजों ने ऐसा कारनामा कर दिया जो वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में आज तक नहीं हुआ था।

वन डे क्रिकेट के 46 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था जब एक ही मैच में दो गेंदबाजों ने 6 विकेट हासिल किए। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और अफगानिस्तान के राशिद खान ने 6-6 विकेट लेकर वन डे क्रिकेट में ये खास रिकॉर्ड बनाया। 

विजय रथ पर सवार अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया औऱ कप्तान असगर स्टेनिकज़ाई के शानदार शतक औऱ मोहम्मद शहजाद औऱ रहमत शाह की अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में अपना अब तक सबसे बड़ा वन डे स्कोर 338 रन बनाया। आयरलैंड के लिए ऑफ‍ स्पिनर पॉल स्टर्लिंग ने 55 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। 

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयलैंड की टीम 47.3 ओवरों में सिर्फ 304 रन ही बना सकी औऱ 34 रन स मुकाबला हार गई। अफगानी टीम के लिए वर्षीय लेगब्रेक गेंदबाज राशिद ने 43 रनों पर 6 विकेट इतिहास रच दिया। 

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें