IND vs SA, 2004: जब सहवाग-हरभजन के दम पर भारत ने हासिल की साउथ अफ्रीका पर फतह

Updated: Fri, Sep 27 2019 11:10 IST
South Africa tour of India 2004-05 (CRICKETNMORE)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2004 में छठी बार टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसकी मेजबानी भारत ने की। इस सीरीज में सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले गए,जिसमें भारत ने 1-0 से जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह दूसरी सीरीज जीत थी। 

पहला टेस्ट, 20 से 24 नवंबर 2004, कानपुर

ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 9  विकेट के नुकसान पर 510 रन का विशाल स्कोर बनाकर पहली पारी घोषित की। इस दौरान एंड्रय हॉल वे 163 और ज़ेंडर डी ब्रुइन की 83 रन की पारी खेली।

इसके जावब में भारतीय टीम ने कड़ी टक्कर दी और वीरेंद्र सहवाग (164) के शतक और गौतम गंभीर (96), राहुल द्रविड़ (54) और सौरव गांगुली (57) के अर्धशतक की बदौलत 466 रन बनाए।

पांचवें दिन साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी और दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जिसके साथ यह मुकाबला ड्रॉ हो गया। 

एंड्रयू हॉल को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

 

दूसरा टेस्ट, 28 नवंबर से 2 दिसंबर 2004, कोलकाता

एतेहासिक ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया और जैक्स कैलिस (121) के शानदार शतक और जैक्स रूडोल्फ (61) के अर्धशतक के दम पर पहली पारी में 305 रन बनाए।

इसके जवाब में टीम इंडिया ने शानदार पलटवार किया औऱ वीरेंद्र सहवाग (88) और राहुल द्रविड़ (80) के अर्धशतकों की बदौलत 411 रन बनाए और 106 रन की बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में हरभजन सिंह (7/87) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका 222 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 71 और जैक्स कैलिस ने 55 रन की पारी खेली। 

पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर भारत को जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य मिला। भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल की। 

इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए हरभजन सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं वीरेंद्र सहवाग को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें