ईडन गार्डन्स में एक बार फिर फेल हुई फ्लडलाइट

Updated: Sat, Mar 26 2016 21:03 IST

कोलकाता, 26 मार्च। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले के दौरान स्टेडियम की फ्लडलाइटों के कारण काफी दिक्कतें आईं। तीन अप्रैल को इसी स्टेडियम में टी-20 विश्व कप का अंतिम मुकाबला होना है और फ्लडलाइटों का फेल होना तकनीकी कार्य की कमी को दर्शाता है।

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 75 रनों से मात दी। 11वें ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश की टीम 45 रन ही बना पाई थी, जब चार मुख्य लाइटों में से एक ने तकनीकी खराबी के कारण काम करना बंद कर दिया, जिसके कारण टीम के पास मैदान से वापस जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। करीब 15 मिनट के बाद लाइटों के ठीक होते ही मैच फिर से शुरू किया गया।

ऐसा पहली बार नहीं है कि देश के सबसे बड़े स्टेडियमों में गिने जाने वाले ईडन गार्डन्स स्टेडियम में लाइटों ठीक से काम नहीं कर रही हैं। इससे पहले भी 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में भी इसी कारण से यह लाइटें बंद हो गई थीं।

इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स और डेक्कन चार्जर्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें