ये है World CUP 2023 की फ्लॉप XI, इंग्लैंड के चार और इंडिया का भी एक खिलाड़ी है टीम का हिस्सा

Updated: Wed, Nov 22 2023 13:49 IST
Babar Azam

World Cup 2023 Flop XI: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) समाप्त हो चुका है, जिसके बाद अब Cricketnmore ने  विश्व कप 2023 की फ्लॉप XI (ICC Cricket World Cup 2023 Flop XI) का चुनाव किया है। हमने फ्लॉप XI को चुनते हुए चार इंग्लिश खिलाड़ी टीम में रखे हैं, वहीं इसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है।

टॉप ऑर्डर - (जॉनी बेयरस्टो, टेम्बा बावुमा, और जो रूट) 

Cricketnmore ने वर्ल्ड कप 2023 की फ्लॉप इलेवन के टॉप ऑर्डर को पिक करते हुए सबसे पहले ओपनर के तौर पर इंग्लिश बैटर जॉनी बेयरस्टो और साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को चुना है। जॉनी बेयरस्टो से सभी इंग्लिश फैंस को खूब उम्मीद थी, लेकिन वह पूरे टूर्नामेंट में 9 मैच खेलकर 23.88 की औसत से सिर्फ 215 रन ही बना सके। बात करें अगर टेम्बा बावुमा की तो वो हमारी फ्लॉप इलेवन के कप्तान भी हैं। क्योंकि बावुमा ने अपनी टीम के लिए 8 मैचों में सिर्फ 145 रन जोड़े। इस टॉप ऑर्डर में जो रूट भी शामिल हैं, क्योंकि उन्होंने भी 9 मैचों में सिर्फ 276 रन बनाए।

मिडिल ऑर्डर - (बाबर आज़म, शाकिब अल हसन, जोस बटलर और सू्र्यकुमार यादव)

पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म भी हमारी टीम में शामिल हैं, क्योंकि उन्होंने इस मेगा इवेंट में 9 मैचों में 82.90 की स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए। वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें अपनी कप्तानी भी छोड़नी पड़ी है। बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन (7 मैच 186 रन और 9 विकेट) और इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर (9 मैचों में 138 रन) भी हमारी टीम में शामिल हैं, जो प्रभावित करने में नाकाम रहे। सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह मिली है क्योंकि वो भी इंडियन टीम के लिए 7 मैचों में सिर्फ 106 रन भी जोड़ सके।

 

लोअर ऑर्डर (शादाब खान, मुस्तफिजुर रहमान, मार्क वुड, और हारिस रऊफ)

हमारी फ्लॉप XI में आखिरी में पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान और तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ शामिल हैं। शादाब ने पाकिस्तान के लिए 6 मैच खेले जिसमें वो सिर्फ 121 रन और 2 विकेट ही चटका सके। हारिस रऊफ की बात करें तो उनके लिए ये वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने की तरह रहा। उन्होंने 16 विकेट झटके, लेकिन इसके लिए उन्होंने 533 रन लुटाए। मार्क वुड और मुस्तफिजुर रहमान भी इस टीम में शामिल हैं। क्योंकि मुस्तफिजुर ने बांग्लादेश के लिए 8 मैचों में सिर्फ 5 विकेट चटकाए। वहीं मार्क वुड 7 मैचों में 6 विकेट ही अपने नाम कर सके।

Also Read: Live Score

World Cup 2023 Flop XI: जॉनी बेयरस्टो, टेम्बा बावुमा, जो रूट, बाबर आजम़, शाकिब अल हसन, जोस बटलर, सूर्यकुमार यादव, शादाब खान, मुस्तफिजुर रहमान, मार्क वुड, हारिस रऊफ

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें